भाजपा और तृणमूल के लिए अमित शाह और अभषेक बनर्जी ने किया शक्ति प्रदर्शन

भाजपा और तृणमूल के लिए अमित शाह और अभषेक बनर्जी ने किया शक्ति प्रदर्शन

आसनसोल/रानीगंज : 13 मई को चौथे चरण का मतदान है और सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने एक के बाद एक दिग्गज स्टार प्रचारक को आसनसोल संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए लिए मैदान में उतारा, वहीं तृणमूल भी पीछे नहीं रही। तृणमूल ने मुख्यमंत्री से लेकर अन्य को मैदान में उतार कर वोट अपील की है। डेज़ह के गृह मंत्री अमित शाह ने एसएस अहलुवालिया के लिए रानीगंज में रोड शो किया, वहीं अभिषेक बनर्जी ने आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा ने समर्थन में रोड शो किया। दोनों नेताओं के रोड शो के दौरान कहीं न कहीं दोनों दलों का शक्ति प्रदर्शन दिखा। इस दौरान दोनों स्टार प्रचारक ने एक-दूसरे के खिलाफ जम कर आरोप प्रत्यारोप लगाए। अमित शाह ने जहां सन्देशखाली मुद्दे पर जनता का ध्यान आकर्षित किया, वहीं अभषेक ने सन्देशखाली कांड को भाजपा द्वारा रचित शंडयंत्र बताया। जो भी हो, दोनों स्टार प्रचारक के रोड शो में भारी भीड़ जुटी। जिसे संभालने में पुलिस को भारी मशक्कत के सामना करना पड़ा। अब देखना है कि 13 मई को जनता किसे दिल्ली भेजने का काम करेगी।