करंट से युवक की मौत, थाने पर शव रखकर प्रदर्शन

आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत गरुई हॉट कचरा पाड़ा 19 वर्षीय अमित बाउरी पर हाई टेंशन बिजली की तार गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया। वही स्थानीय बाउरी समाज एवं अन्य समाज के लोगों ने आसनसोल उत्तर थाना के समक्ष अमित बाउरी का शव रखकर मुआवजा की मांग पर प्रदर्शन किया गया। इस विषय पर बाउरी समाज की तरफ से आरोप लगाए गया की गरुई हाट कचरा पड़ा गांव के रहने वाला अमित बाउरी के ऊपर अचानक से बिजली की हाई टेंशन तार गिर गयी, जिससे वह झुलस गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जहां मुआवजा की मांग को लेकर बिजली कंपनी पर थाने में शिकायत की गयी। पुलिस प्रशासन से अपील है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। वही बिजली कंपनी को हिदायत दी जाए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न घटे। तकरीबन 40 मिनट तक थाना क्षेत्र के सामने का रोड जाम रहने से लोगों को दिक्कत हुई। पुलिस के आश्वासन के बाद रोड जाम हटा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मांगों पर विचार नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।