किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी का पिता पुलिस हिरासत में

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 90 के रानीगंज चूड़ीपट्टी धौड़ा में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास करने वाले आरोपी के पिता को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। वहीं दूसरी और इस घटना के बाद इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है। घटना बीते 2 अप्रैल की बताई जाती है। मामले की रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 2 अप्रैल की दोपहर किशोरी दुकान से कुछ सामान लाने के लिए घर से निकली थी, तभी इलाके के अमोद बाउरी ने उसका पीछा किया और उसके साथ गलत हरकत की और अश्लील व्यवहार करने का प्रामयास किया। कोशोरी ने जानकारी मां को दी और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी। दोनो बाउरी समुदाय के लोग हैं। इस विषय में पुकिस ने आरोपी के फरार होने के बाद उसके पिता को हिरासत में लिया है और आरोपी के जल्द सरेंडर करने की बात परिजनों से की है, अन्यथा तब तक आरोपी का पिता पुलिस हिरासत में रहेगा।