क्लीन ग्रीन आसनसोल बनाने के लिऐ एडीसीपी की पहल किया पौधारोपण

क्लीन ग्रीन आसनसोल बनाने के लिऐ एडीसीपी की पहल किया पौधारोपण

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीसीपी) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जामुड़िया ट्रेफिक गार्ड की तरफ से क्लीन-ग्रीन आसनसोल बनाने के लिए पहल की गई है। इसके तहत नंडी फुटबॉल मैदान में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। अवसर पर ट्रैफिक एसीपी प्रदीप मंडल ने बताया कि एडीसीपी के स्थापना दिवस पर जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड की मदद से हमलोगो ने करीब 30 पौधों का रोपण किया। विभिन्न प्रकार के पौधों में जामुन, आम, बेल, शिशम आदि विभिन्न प्रकार के पौधे इनमे शामिल है। यही पौधे आगे चलकर वृक्षों का आकर लेकर बड़े होंगे, इसकी छाया में बैठकर लोग आराम कर सकेंगे

और इन वृक्षों के द्वारा लोगों को ऑक्सीजन प्राप्त होगा। वृक्षों के द्वारा प्रदूषण भी कम होता है। वृक्ष जब बड़े होते हैं, तो उनपर पंछी भी अपना घर बनाकर रहते हैं। इन वृक्षों के द्वारा पंछी को भी सहायता मिलती है। आजकल देखा जा रहा है कि लोग पेड़ लगाने के बजाय काट रहे हैं, हमें अपने जन्मदिन पर दो-चार पेड़ जरूर लगाने चाहिए। इससे पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा और लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन भी मिलेगा। मौक़े पर जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी प्रसेनजीत मंडल और वार्ड संख्या एक के पार्षद मृदुल चक्रवर्ती ने भी पौधा रोपण किया।