वामफ्रंट ने जहाँआरा को बनाया आसनसोल से उम्मीदवार

वामफ्रंट ने जहाँआरा को बनाया आसनसोल से उम्मीदवार

आसनसोल : तृणमूल ने शत्रुघन सिन्हा, भाजपा से पहले पवन सिंह और बाद में उनके द्वारा चुनाव नहीं लड़ने की बात कहे जाने के बाद अब तक भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा, यह तय नही हुआ है। लेकिन इस बिच वामफ्रंट ने जामुड़िया की पूर्व विधायक जहांआरा खान को उम्मीदवार बना कर आसनसोल संसदीय क्षेत्र की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है। भले ही वर्तमान दिनों में वामफ्रंट का राज्य में कुछ खास दबदबा नहीं है, लेकिन यह कहना भी जरूरी है कि 34 वर्ष तक एकतरफा राज भी इसी वामपंथियों ने किया था। जमुरिया और रानीगंज एक समय लाल दुर्ग के नाम से विख्यात भी था। ऐसे में जनता किसे चुनकर संसद में भेजेगी, यह कहना मुश्किल है। मालूम हो कि 2016 के विधानसभा चुनाव में इसी जहांआरेखण ने तृणमूल के वी शिवदासन उर्फ दासु ने करीब 8 हजार वोट से हराया था। अब भाजपा किसे आसनसोल के चुनावी मैदान में उतारती है, यह देखने वाली बात है।