पवन ने किया पोस्ट, अब क्या जितेंद्र या पवन, या फिर निरहुआ होंगे भाजपा उम्मीदवार
आसनसोल : भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची निकाली, जिसमे आसनसोल से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया, लेकिन पवन सिंह ने 24 घण्टे में आसनसोल से चुनाव न लड़ने की बात सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसके बाद जितेंद्र तिवारी का नाम चर्चा में आया, कुछ साफ होता, उससे पहले आकांक्षा सिंह का नाम आ गया। अभी फिर भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, लेकिन इसमें आसनसोल से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ। लेकिन इस बीच पवन सिंह ने फिर पोस्ट कर खलबली मचा दी है। जिसमे उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कही है। अब शिल्पांचल में जितेंद्रर पवन को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि फिर एक बार इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर संशय बरकरार हो गया है। क्योंकि उम्मीदवार घोषित नहीं है, ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार उर्फ आजमगढ़ के सांसद दिनेश यादव उर्फ निरहुआ आसनसोल आ रहे है, जो बाइक रैली, रोड शो, चुनावी सभा आदि करेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि उम्मीदवार घोषित नहीं है, तो निरहुआ किसके लिए प्रचार करेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि कहीं भाजपा आसनसोल लोकसभा सीट से निरहुआ को तो उम्मीदवार नहीं बनाने वाली? जो भी हो, निरहुआ के आसनसोल आने और यहां चुनाव प्रचार करने की बात ने ही आसनसोल के राजनीतिक गलियारों में कई सवाल उठा दिए है। अब जितेंद्र या पवन और या फिर निरहुआ? या फिर किसी अन्य को भाजपा उम्मीदवार बनाएगी, यह समय ही बताएगा।