जब्त पटाखा के जाखिरो को बांकुड़ा ले जाया गया।

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर अंतर्गत हीरापुर थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में एक गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा मिला था पटाखे इतने मौजूद थे कि सारा दिन भी और रात भी लग गया इनको गिनती करते-करते, इतनी भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा यहां पर क्यों मौजूद था इसके ऊपर सी आई डी ने भी अपनी जाच जारी रखी है, इसके साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा यह बार-बार आरोप लगाते रहे हैं की कितनी भारी मात्रा में विस्फोट मौजूद होने के बाद पुलिस क्या कर रही थी ? शनिवार के दिन पश्चिम बर्दवान आसनसोल कुछ दिन पहले पुलिस ने आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत रामबांध इलाके में एक गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया था, शनिवार की सुबह जब्त पटाखको को बांकुड़ा जिले के शालतोरा में सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है ,
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की यह कार्रवाई इसलिए है क्योंकि लोगों की सुरक्षा के लिए हर दूसरे दिन एक ट्रक को बांकुड़ा के शालतोरा भेजा जाएगा ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.