भाग गयी निजी खनन कंपनी, कर्मियों का हंगामा

भाग गयी निजी खनन कंपनी, कर्मियों का हंगामा

आसनसोल : ईसीएल के सालानपुर क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर ओसीपी में कोयला खनन करने वाली एक निजी कंपनी कार्यरत कर्मियों के साथ धोखा किया। उक्त कोयला खनन करने वाली कंपनी  ने रातों-रात काम बंद कर फरार हो गई। जिसकी जानकारी होने के बाद क्षेत्र की मोहनपुर ओसीपी में उक्त निजी कंपनी के मजदूरों ने जोरदार हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि काम शुरू हो और उनका बकाया भुगतान हो। आरोप है कि उस कोयला खदान की निजी कोयला निकालने वाली कंपनी शुक्रवार की रात भाग गयी। उस निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का दावा है कि उनका वेतन पिछले तीन महीने से नहीं दिया गया। उक्त कंपनी में कार्यरत श्रमिकों ने बताया कि खदान में लगभग 500 कर्मचारी की वेतन बकाया है। निजी कोयला खनन कंपनी रातों-रात भाग गई। मजदूरों की मांग है कि नयी कंपनी जिम्मेदारी ले और अविलंब कोयला खनन शुरू करे और साथ ही उन्हें उनका बकाया का भुगतान करें। प्रदर्शनकारियों ने एजेंट कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। एजेंट के आश्‍वासन के बाद हंगामा शांत हुआ।