जिलों को दोनों सीटों पर 15 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग

आसनसोल : आसनसोल लोकसभा सीट के लिए चुनाव सोमवार को होगा। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 11 घंटे वोटिंग प्रक्रिया चलेगी। हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। आसनसोल सीट पर 7 उम्मीदवारों के लिए 1901 बूथों पर मतदान होगा, जहां 17 लाख 70 हजार 281 मतदाता इन सातों उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर देंगे। उक्त ईवीएम स्ट्रांग रूम में तकरीबन 3 सप्ताह तक कड़ी सुरक्षा के बीच रहेंगे। जिला प्रशासन ने मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की है। जिसका नंबर 0341 2250 324 है। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की सभी 7 विधानसभा में 1901 बूथ हैं, इनमें 930 बूथ संवेदनशील और 319 अति संवेदनशील बूथ के रूप में चुने गए है। 17 लाख 70 हजार 281 मतदाता कड़ी और अचूक सुरक्षा के बीच मतदान करेंगे। आयोग ने हर बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। निष्पक्ष मतदान के लिए आसनसोल लोकसभा में साढ़े 12 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किये गये हैं।
वहीं बर्दवान दुर्गापुर क्षेत्र में दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र हैं। जिले की 9 विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 10 हजार 961 है। जिले में कुल 1165 संवेदनशील बूथ हैं।