सतीश का बले बले,बाँसरा में धड़ल्ले से चल रहा अवैध कोयले का डिपो,सीआईएसएफ बनी मूकदर्शक
रानीगंज : अवैध कोयले का धंधा, यानी काला कारोबार को शिल्पांचल के कई इलाकों में तस्कर अंजाम दे रहे है। ईसीएल के विभिन्न कोलियरियों में तैनात सीआईएसएफ की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, बावजूद अवैध कोयले के डिपो धड़ल्ले से चल रहै है। वहीं सूत्रों की माने तो रानीगांज निवासी सतीश बीते कई दिनों से बांसरा में बुलर होटल के पीछे डिपो बनाकर रोजाना लाखों रुपये का अवैध कोयला खरीद कर जमा कर रहा है और फिर बाहर भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि ईसीएल के सोनपुर, कुनुस्टोरिया एरीया अधीन एरीया इलाके की ओसीपी एवं कोलीयरी के डीओ के साथ ईसीयल के वैध कोयला को कटाई कर यह अवैध काला कारोबार में उपयोग कर रहे है। कुनुस्टोरिया एरीया की सीआईएसएफ टीम की भूमिका भी इन अवैध काले कारोबार को लेकर सवालों के घेरे में है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार के बारे में सभी को पता है तो क्या सीआईएसएफ को पता नहीं होगा? अगर ऐसा है तो सीआईएसएफ टीम ने इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की? मालूम हो कि इस अंचल में कोयले की लूट जमकर हो रही है। जो बांसरा में डिपो बनाकर अवैध कोयला का कारोबार कर रहे है और इस अवैध कोयला कारोबारियों की दिन तो दिन, रात में भी सिर्फ चांदी नहीं, बल्कि सोना-चांदी हो रही है। वहीं सूत्रों का साफ कहना है कि यह काम सीआईएसएफ का है तो सवाल यह उठता है कि आखिर अवेध कोयला सड़क मार्ग होकर ही किसी न किसी ठिकाने पर पहुंच रहा है। लेकिन पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही। अब सीआईएसएफ, कार्रवाई करेगी इस अवैध कोयला और अवैध डिपो के खिलाफ, यह आने वाले समय मे पता चलेगा।