विस्फोट से घर हुए छतिग्रस्त, गुस्साए लोगों ने की ओसीपी कार्यलय में तोड़फोड़ 

विस्फोट से घर हुए छतिग्रस्त, गुस्साए लोगों ने की ओसीपी कार्यलय में तोड़फोड़ 
विस्फोट से घर हुए छतिग्रस्त, गुस्साए लोगों ने की ओसीपी कार्यलय में तोड़फोड़ 

रानीगंज : ईसीएल के कुनुस्टोरिया इलाके की नारायणकुड़ी ओसीपी खदान में हुए विस्फोट से नारायणकुड़ी और माझीपाड़ा इलाके के कई घर हिल गए, भयानक व जोरदार विस्फोट से आधा दर्जन घर छतिग्रस्त हो गए। जिससे गुस्साए लोगों ने ओसीपी कार्यालय में जाकर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। इस दौरान कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया। जानकर बताते है कि यहां के ग्रामीण लगातार विस्फोट का विरोध करते रहे है, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है। गुरुवार दोपहर हुए विस्फोट से बड़े बड़े पत्थर उड़कर लोगों के घरों में गिरे, जिससे घरों को नुकसान हुआ। ग्रामीण लगातार विरोध करते रहे। गुस्साए लोगों को देख अधिकारी नदारद हो गए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उचित समाधान का आश्वासन नहीं मिलेगा, उत्पादन नहीं होने देंगे।