ट्रक हाईजैक मामले में 3 गिरफ्तार : डीसी दास

ट्रक हाईजैक मामले में 3 गिरफ्तार : डीसी दास

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्‍नरेट (एडीपीसी) के विभिन्न थाना पुलिस लगातार सफलता हासिल कर रही है। विभिन्न मामलों में पुलिस एक-एक कर अपराधियों को दबोच रही है। ऐसा ही एक मामला जमुई के ट्रक चालक आलोक कुमार ने दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 3 आरोपियों को दबोच लिया। घटना के संबंध में आसनसोल नॉर्थ थाना परिसर में संवाददाता सम्मेलन कर डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने बताया कि एडीपीसी के आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने ट्रक हाईजैक मामले में तीन आरोपियों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जमुई के ट्रक चालक आलोक कुमार कल्याणेश्‍वरी के पास ट्रक में आयरन लेकर आया था, गाड़ी से आयरन खाली कर वो लौट रहा था, इसी दौरान कुल्टी थाना के चौरंगी चौकी क्षेत्र में तीन लोग ट्रक में सवार हो गए और ट्रक हाईजैक कर लिया। जुबली मोड के पास ट्रक चालक को उतारकर वह तीन लोग ट्रक लेकर फरार हो गए। चालक ने शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। भानोड़ा के निकट ट्रक बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपी शेख मुशर्रफ, शेख नेम और शेख अरमान, जो पुरुलिया जिला क्षेत्र के निवासी है, उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को रिमांड पर दिए जाने का आवेदन किया गया है।