भाजपा सबका साथ, सबका विकास की राजनीति करती है भाजपा : अहलुवालिया

भाजपा सबका साथ, सबका विकास की राजनीति करती है भाजपा : अहलुवालिया

आसनसोल : एसएस अहलुवालिया अंडाल एयरपोर्ट पर विमान से उतरे| जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। जहां जिलाध्यक्ष बाप्पा चटज के साथ बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। अहलुवालिया ने कहा कि उनका शिल्पांचाल से पुराना रिश्ता रहा है। अहलुवालिया ने कहा कि आसनसोल से पाट भूमिपुत्र को प्रत्याशी बनाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि आसनसोल शिल्पांचल में ही वे पले-बढ़े हैं, यहां उनका बचपन बीता है। यहां की मिट्टी से उनका पुराना नाता है। यह उनके अपने घर जैसा है। यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, यह विचारधारा की लड़ाई है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि खामोश बोलकर लोगों को चुप करा देने की कोशिश लोकतंत्र के जो मौलिक अधिकार के खिलाफ हैं। 72 साल के सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया 32 साल से सांसद हैं। उन्होंने 2014 में दार्जलिंग से चुनाव लड़ा, जिसमे उन्होंने तृणमूल के वाई चुंग भूटिया को 197239 मतों से पराजित किया, 2019 में पाट ने उन्हें बर्दवान दुर्गापुर से उतारा, वंहा उन्होंने तृणमूल की मुमताज़ संघमित्रा को 2,439 मतों से हराया था। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में चर्चा का विषय बनी आसनसोल संसदीय सीट से अब अहलुवालिया को चुनावी रण में उतारा है।