कल-कारखाने वामपंथियों की वजह से बंद हुए : अहलूवालिया
आसनसोल : भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने भाजपा जिला पाट कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे बहुत खुशनसीब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनको अपने गृह शहर आसनसोल से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। अहलूवालिया ने कहा कि उनका जन्म जेके नगर में हुआ, प्राथमिक शिक्षा के बाद उन्होंने आसनसोल के स्कूल और कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद दार्जिलिंग के सांसद बने| उन्होंने कहा कि आज उन्होंने मां घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह बैसाखी के अवसर पर कुल्टी जाएंगे। सिख आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहने पर उन्होंने कहा कि कोई बेवकूफी होगा, जो इस तरह का आरोप लगा सकता है, क्योंकि किसी भी सीख को खालिस्तानी नहीं कहा जा सकता| अहलूवालिया ने कहा कि वे जानते हैं कि यहां पर पहले जो कारखाने थे, वह किसकी वजह से बंद हुए हैं। आसनसोल तथा आसपास के इलाकों में जितने भी कल कारखाने, वह वामपंथियों की वजह से बंद हुए| उन्होंने साफ कहा कि यह लोकतंत्र है और यहां पर अंतिम फैसला जनता लेती है।