शत्रुघ्न के लिए 27 को आसनसोल में दीदी मांगेगी वोट

शत्रुघ्न के लिए 27 को आसनसोल में दीदी मांगेगी वोट

आसनसोल : आसनसोल लोकसभा सीट के लिए तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए आने वाले 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनज आसनसोल में चुनाव प्रचार करने आएंगी| मंत्री मलय घटक, विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती सहित तृणमूल के वरिय नेताओं ने आसनसोल के उषा ग्राम इलाके में स्थित उषा ग्राम ब्वॉयज स्कूल मैदान का दौरा किया। मंत्री मलय ने कहा कि ममता बनज 27 अप्रैल को तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रचार करने आसनसोल आ रही है। आसनसोल उषा ग्राम ब्वॉयज स्कूल मैदान में वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। तृणमूल के प्रतिनिधि मंडल ने उन तैयारियों का जायजा लिया| नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनज देश की विख्यात नेताओं में शुमार है, ऐसे में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अभी से नहीं कहा जा सकता कि कितने लोग जनसभा में आएंगे| इसलिए हमलोग सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए सभा की तैयारियां कर रहे है।