दयानंद विद्यालय में रक्तदान तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोज।

आसानसोल-आसनसोल नगर निगम के 47 नंबर वार्ड अंतर्गत दयानंद विद्यालय परिसर में वार्ड पार्षद राजेश तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर तथा रक्तदान का आयोजन किया गया। इस मुख्य रूप से राज्य के श्रम व न्याय मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, 47 नंबर वार्ड के पार्षद सह नगर निगम के बोरो चैयरमेन सह आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, पार्षद दिलीप बरात, शंपा दां, 51 नंबर वार्ड के पार्षद, प्रवीर धर, अधिवक्ता सुभाशीष बोष, पूर्व पार्षद कविता यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बता दें कि दयानंद विद्यालय में लगाए गए रक्तदान शिविर में तकरीबन तीन दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। जबकि स्वास्थ्य जांच शिविर में तकरीबन ढाई सौ लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। इसके साथ ही कई लोगों ने अपनी आंखों की भी जांच कराई। सभा को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद सह नगर निगम के बोरो चैयरमेन सह आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है, आगे भी इस तरह के कार्यों में बढ़ोतरी कर इलाके को और भी अच्छा मुकाम पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। आपको बता दें कि आगामी 11 फरवरी को विद्यालय परिसर में स्पोर्ट की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें कई लोगों की सक्रिय भूमिका देखी जाएगी।