नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम के तहत 10 को 40000 रुपए का चेक प्रदान

आसनसोल : नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम के तहत आसनसोल नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय ने 10 को 40000 रुपए का चेक प्रदान किया. .नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम एक ऐसी परियोजना है, जिसमें बीपीएल परिवार के कमाने वाले व्यक्ति की अगर मौत हो जाती है तो उस परिवार को सरकार की तरफ से एक मुश्त 40000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है. इसी क्रम में निगम में 10 महिलाओं को यह चेक प्रदान किए गए. मेयर विधान ने कहा कि 194 महिलाओं को यह राशि प्रदान की जाएगी. आज 10 महिलाओं को यह चेक प्रदान करके इस परियोजना की शुरुआत हुई. परियोजना के जरिए बीपीएल परिवारों की मदद की जाती है. उन परिवारों में जो कमाने वाला व्यक्ति है, उसकी अगर मौत हो जाती है तो उस परिवार को यह राशि प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा गरीब जरूरतमंद परिवारों के बारे में सोचती है और उसी कड़ी में आज यह सहायता राशि प्रदान की गई. निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीब जरूरतमंद बीपीएल परिवारों की सहायता के लिए यह राशि प्रदान की गई है. पश्चिम बंगाल सरकार और निगम हमेशा गरीब जरूरतमंद परिवारों के साथ पहले भी खड़ी थी और हमेशा खड़ी रहेगी.