बर्नपुर गुरुद्वारा विवाद : दो को जेल हिरासत
बर्नपुर : बर्नपुर गुरुद्वारा विवाद व मारपीट के आरोप में सुरेद्र सिंह अतू सहित और दो जन की जेल हिरासत की सजा आसनसोल कोर्ट ने सुनाई है। बर्नपुर गुरुद्वारा में चल रहे स्कूल को लेकर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पंजाबी नौजवान सभा के मध्य विवाद शुरू हुआ था। विवाद के बाद बीते बुधवार की रात दोनों पक्ष में बर्नपुर गुरुद्वारा मैदान में मारपीट जमकर हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गये। वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष के रंजीत सिंह घई ने हीरापुर थाना में लिखित शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने इस घटना में बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह अतु सहित 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया था। वहीं घटना को लेकर हीरापुर थाना पुलिस ने अभियुक्त सुरेंद्र सिंह अतु, परमजीत सिंह तथा प्रीतपाल सिंह उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर रविवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने अभियुक्तों की जमानत याचिका को रद्द कर अगली सुनवाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। पुनः मंगलबार को इस मामले की सुनवाई हुईं आसनसोल कोर्ट ने सुरेंद्र सिंह अतु, परमजीत सिंह, प्रितपाल सिंह को 12 अक्टूबर तक जेल हीरासत में भेज दीया है। बताया जाता है कि मारपीट की घटना में पुलिस ने उसी रात सुरेंद्र सिंह अतु तथा परमजीत सिंह को हिरासत में लिया था. लेकिन दोनों घायल होने के कारण आसनसोल जिला अस्पताल में इलाजरत थे। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर हीरापुर थाना की कांड संख्या 333/23 के आईपीसी की धारा 341/323/324/325/326/427/34 के तहत मामला दर्ज किया गया।