पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की धक्का-मुक्की

पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की धक्का-मुक्की

आसनसोल : भाजपा की तरफ से आसनसोल में अपना माटी अपना देश नाम से रैली निकाली गई थी. रैली में विधायक अग्निमित्रा पाल, पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित शिल्पांचल भाजपा के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. रैली को लेकर पुलिसिया बंदोबस्त भी काफी जोरदार थी. रैली दक्षिण थाने के निकट पहुंची, तब पुलिस द्वारा रैली को रोका गया, भाजपा नेताओं ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया, तो पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद अग्निमित्रा पाल, बप्पा चटर्जी आदि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और पुलिस तथा राज्य सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. अग्निमित्र ने कहा कि भाजपा द्वारा कार्यक्रम के लिए 7 दिन पहले इजाजत ली गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा इसे रोका जा रहा है, जबकि तृणमूल ने आज विरोध प्रदर्शन करने के लिए कल ही पुलिस अनुमति मांगी थी और उनको यह अनुमति प्रदान कर दी गई. अग्निमित्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस तृणमूल की गुलामी कर रही है और विरोधी स्वर को अनैतिक रूप से दबाने की कोशिश कर रही है. दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू से जवाब तलब किया कि आखिर उनकी रैली को क्यों रोका जा रहा है, जबकि 7 दिन पहले ही उन्होंने इसकी अनुमति मांगी थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया जा रहा है, वह निंदनीय है. क्योंकि वह सभी के प्रधानमंत्री हैं. अग्निमित्रा ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अधिकारियों के इस बर्बरतापूर्ण आचरण की शिकायत  केंद्र सरकार से करेंगी.