कोर्ट के आदेश के बाद भी मंदिर का ताला नहीं खुलवा स्की पुलिस

कोर्ट के आदेश के बाद भी मंदिर का ताला नहीं खुलवा स्की पुलिस
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 अंतर्गत फतेहपुर इलाके में मंदिर को लेकर चल रहे विवाद के बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया। जहां तकरीबन 10 माह बाद कोर्ट ने शिकायतकर्ता संतोष पंडित के पक्ष में आदेश जारी किया और पुलिस को निर्देश दिया कि मंदिर का ताला खुलवा कर चाबी पीढ़ित संतोष को दी जाए। मंगलवार को साउथ थाना पीपी फाड़ी पुलिस पहुंची और दूसरे पक्ष से चाबी मांगी। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगो ने कहा कि चाबी 16 आना कमेटी के अध्यक्ष के पास है और वो बाहर गए है। पुलिस ने उससे फोन पर सम्पर्क किया तो उसने साफ कहा कि कोर्ट का कोई भी आदेश या कागजात उन्हें नही मिला है। जहां तक संतोष की बात है तो वो जाली कागज बनाकर मंदिर हड़पना चाहता है। इधर संतोष ने कहा कि उक्त जमीन उन्हें काशीपुर के राजा से मिली थी और मंदिर बहुत पुराना हैं। इससे संबंधित सभी कागजात उनके पास है और वो देखकर ही कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है। घण्टों तक ऐसा ही माहौल रहा, अंत मे चाबी नहीं मिलने पर संतोश और अन्य ने मंदिर के बाहर ही पूजा की। जहां संतोश ने कहा कि वे फिर कोर्ट जाएंगे, वो कुछ गलत काम नहि किये है और करेंगे भी नही।