शिक्षक भर्ती हो या ओबीसी सर्टिफिकेट, हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया ममता सरकार ने : बाप्पा

आसनसोल : भाजपा की तरफ से आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी के नेतृत्व में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी ने कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट ने हाल ही में 5 लाख ओबीसी सर्टिफिकेट को रद्द करने का आदेश जारी किया। इससे फिर यह बात साबित हो गई कि पश्चिम बंगाल में इस समय बेहद भ्रष्ट सरकार चल रही है। चाहे वो शिक्षकों की नियुक्ति का मामला हो या अन्य कोई क्षेत्र, हर क्षेत्र में ममता सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। मालूम हो कि साल 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जिन व्यक्तियों को ओबीसी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था, उन सभी के सर्टिफिकेट को कोलकाता हाई कोर्ट की तरफ से रद्द कर दिया गया है। ओबीसी सर्टिफिकेट के मामले में हाई कोर्ट के आदेश से एक बार फिर यह साबित हो गया कि इस मामले में भी ममता बनर्जी सरकार द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया था। बाप्पा चटर्जी ने कहा कि ममता सरकार ने स्वयं मुस्लिम संप्रदाय को अपना दुधारू गाय बताया और उनके वोट बैंक के रूप में सुरक्षित रखने के लिए इस तरह का गैर कानूनी कदम उठाया। ममता बनर्जी की सरकार मुस्लिम धर्म गुरुओं को धनराशि प्रदान करती है और हिंदू धर्म गुरुओं का अपमान करती है। उन्होंने कोलकाता हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि ममता बनर्जी के इस बयान का संज्ञान में लिया जाए। वहीं हिंदू जागरण मंच की तरफ से चित्रा सिनेमा हॉल मोड़ पर सभा की गयी। सभा में मंच सदस्यों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हिंदू धर्म गुरुओं और रामकृष्ण मिशन भारत सेवा आश्रम संघ तथा इस्कॉन के खिलाफ दिए गए बयान की कड़ी निंदा की गयी।