गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंजा चिनाकुड़ी बाजार, व्यवसायी को मारी गोली

बराकर: कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी बाजार सोमवार को गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज उठा| जहां माइक्रो फाइनेंस कंपनी चलाने वाले उमाशंकर चौहान गोली लगने से कार्यालय में घायल होकर जमीन पर जा गिरे| पुलिस छानबीन के लिए पहुंची और जांच शुरू की। घायल उमाशंकर चौहान को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उमाशंकर चौहान चिनाकुड़ी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी चलाता था। वो चिटफंड का खेल भी कराता था। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले घटना से दहशत फैला दी है। सूत्रों की माने तो सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे एक युवक मुंह पर गमछा बाधकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी कार्यालय में दाखिल हुआ| जहां उसने किसी एजेंट का नाम लेकर पैसा जमा करने की बात कही, कंपनी के लोगों ने कहा कि वह एजेंट को नहीं जानते| सूत्रों की माने तो युवक कुछ देर बाद वापस लौटा और नकाबपोश युवक ने अचानक से बंदूक निकाली और तबाड़तोड़ फायरिंग करते हुए उमाशंकर चौहान को गोली मार दी। वहीं वो आसानी से फरार हो गया। कुल्टी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। घटना से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त हो गयी है।