बिजपुर काटा गुड़ीया स्थित डीओ स्टॉक पॉइंट के नाम पर  डिपो से अवैध कोयला का कारोबार

बिजपुर काटा गुड़ीया स्थित डीओ स्टॉक पॉइंट के नाम पर  डिपो से अवैध कोयला का कारोबार
जमुड़ीया: नया बादशाह बना, नया सिंडिकेट बना, नए लोग जुड़े, नए सिस्टम से नए रूप से अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से शुरू हुआ। जिसमें कहीं न कहीं सीआईएसएफ की मदद लिए जाने बात बार बार उठी। आरोप है कि सीआईएसएफ जवान व अधिकारियों कि मिलिभगत के कारण बिजपुर काटा गुड़ीया स्थित डीओ डीओ स्टॉक पॉइंट के नाम पर धड़ल्ले से कोयला तस्करी चल रही है। रात के अंधेरे में वाहनों में कोयला लोड होता है और फिर यही से रात में तस्करी हो जाता है। लेकिन इतना तो सच है, इस जगह से लाखों रुपये के कोयले का खेल रोजाना होता है। सूत्रों की माने तो बिजपुर काटा गुड़ीया बीते कई दिनों से यह डिपो से रोजाना लाखों रुपये का अवैध कोयला खरीद कर जमा कर और फिर जमुड़ीया के बिभीन कारखानों में रात के अंधेरे में भेजी जा रही है। बताया जाता है कि ईसीएल के सोनपुर, कुनुस्टोरिया एरीया अधीन एरीया इलाके की ओसीपी एवं कोलीयरी के डीओ के साथ ईसीयल के वैध कोयला को कटाई कर यह अवैध काला कारोबार में उपयोग कर रहे है। कुनुस्टोरिया एरीया की सीआईएसएफ टीम की भूमिका भी इन अवैध काले कारोबार को लेकर सवालों के घेरे में है