बांग्ला नए साल पर कहीं रैली तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम

आसनसोल बांग्ला नए साल के उपलक्ष्य पर आसनसोल उत्सव कमेटी ने प्रभात फेरी निकाली| जहां मंत्री मलय घटक मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि नए साल के अवसर पर यह प्रभात फेरी निकाली गई है। शहर वासियों को बधाई दी जा रही है। ममता बनज के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है, वह इस नए साल में भी जारी रहेगा| श्री 1008 सिद्धपीठ संकटमोचन महावीर स्थान मंदिर द्वारा सेवा शिविर लगाया गया। अतथियों को उत्तरीय पहनाकर कर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में शामिल लोगों को बादाम शर्बत, ठंडा पानी की बोतल दिया गया। वहीं दुर्गापुर शिल्पांचल में बांग्ला नव वर्ष बंगाली समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भीड उमडी| बांग्ला नव वर्ष को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट तत्पर रही| आराधना वेलफेयर सोसायटी की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां संस्था के उपस्थित महिलाओं ने संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।