फर्जी लॉटरी को लेकर छापामारी, बराकर से दो गिरफ्तार

फर्जी लॉटरी को लेकर छापामारी, बराकर से दो गिरफ्तार

आसनसोल : गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े तेवर और चेतावनी के बाद से सक्रिय हुई पुलिस की कार्रवाई लगातर तेज होती जा रही है। सोमवार को कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाड़ी पुलिस ने अवैध व जाली लाटरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। जहाँ पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बराकर के मनबड़िया स्थित सुकांतपल्ली में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यहां नकली लाटरी का धंधा फलफूल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल से प्रिंटिंग मशीन भी बरामद की है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई और छापेमारी के बाद नकली लॉटरी का धंधा करने वालों में हड़कम्प है।