भ्रष्टाचार में डूबी हुई है बंगाल की सरकार : तिवारी

भ्रष्टाचार में डूबी हुई है बंगाल की सरकार : तिवारी

Bengal government is steeped in corruption Tiwari
रानीगंज : भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी एवं यूट्यूबर मनीष कश्‍यप आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया के समर्थल में वोट अपील करने पहुंचे। रानीगंज में उन्होंने रोड शो किया। स्टार प्रचारकों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मनोज तिवारी ने कहा कि बंगाल में ऐसी सरकार चल रही है, जो भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। बंगाल में आतंक का खेल चल रहा है। जनता इसे बर्दाश्‍त नहीं करेगी। बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब है कि वह काम जरुर पूरा होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि नरेंद्र मोदी को 400 पार सीटें देने के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सालों से प्रधानमंत्री हैं, वे न तो किसी जाति न ही किसी धर्म के साथ भेदभाव करते हैं। मनीष कश्‍यप ने ठीक से चल नहीं पाते, 10 मिनट रोड शो नहीं कर पाते, जीतने के बाद 10 दिनों तक आसनसोल की जनता से मिलेंगे शत्रुघ्न सिन्हा। शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के एक भी व्यक्ति का भला नहीं किया, बॉलीवुड में रहते हुए एक भी बिहारी को आगे नहीं बढ़ाया। वो आसनसोल के लोगों की क्या मदद करेंगे। जनता समझदार है और जनता भाजपा के समर्थन में मतदान करेगी।