आखिरकार खुला चेकपोस्ट, झारखंड से वाहनों के आने पर हटी रोक
आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद गुरुवार की संध्या से डीबूडीह चेकपोस्ट पर झारखंड व अन्य राज्यों से आने वाले मालवाहक वाहनों के बंगाल प्रवेश पर रोक लग गयी थी। जिसके बाद भारी हंगामा मच गया। ट्रक चालक बॉर्डर एरिया में फंसे रहे। हर तरफ ट्रक ही ट्रक दिखने लगे। ट्रक चालक व ट्रक मालिक ट्रकों पर लोड विभिन्न तरह के माल का नष्ट होने का रोना रोने लगे। जिसके बाद शुक्रवार सुबह झारखंड के लोगों ने भी बंगाल से आने वाले वाहनों को रोक दिया। जहां ऐलान किया गया कि जब तक बंगाल सरकार मालवाहक वाहनों के प्रवेश की इजाजत नहीं देती, तब तक बंगाल के वाहन भी झारखंड में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। जिसके बाद डीबूडीह चेक पोस्ट पर हंगामा बढ़ता गया। वहीं मामले की जानकारी होते ही भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार डीबूडीह चेकपोस्ट पहुंच गए और उन्होंने पीड़ित ट्रक चालकों के साथ समस्या पर बात की। मौके पर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ विधायक डॉ अजय पोद्दार की बकझक भी हुई। जहां विधायक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विभिन्न तरह के आरोप लगाते हुए कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की घटना से सभी का ध्यान हटाने के लिए इस फरमान को जारी करने का आरोप लगाया। करीब 24 घंटे तक स्थिति जस की तस बनी रही और अंत में उक्त निर्देश को संभवतः वापस लेते हुए चेकपोस्ट खोल दिया गया। जिसके बाद दोनों तरफ फंसे दर्जनों ट्रकों को अपने-अपने गंत्वय तक जाने की छूट मिली।