अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले चार गिरफ्तार

अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले चार गिरफ्तार

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की कुल्टी थाना पुलिस ने अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चार लोगों में से एक सचिन माझी पुरुलिया के नितुरिया थाना अंतर्गत शालतोर का रहने वाला है. दूसरा, दिलीप वाल, डिसरगढ़ के चाचा पुकुर और तीसरा, सूरज ननिया सीतारामपुर इलाके में रहता है। कुल्टी थाना क्षेत्र के राधानगर इलाके में रहने वाले अभिजीत माझी को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 20 बंडल नकली झारखंड लॉटरी टिकट बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्तियों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. सूत्रों के अनुसार आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में झारखंड की अवैध लॉटरी, फर्जी लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।