विवाद,कुल्टी थाना अंतर्गत चीनाकुड़ी इलाका बना

विवाद,कुल्टी थाना अंतर्गत  चीनाकुड़ी इलाका बना

कुल्टी :  कुल्टी थाना क्षेत्र का चिनकुड़ी इलाका रविवार की रात रणक्षेत्र में तब्दील तब हो गया, जब दो गुटों में मारपीट हुई और इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। खबर पाकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया।
 बताया जाता है कि अंजय पासवान और कृष्णा नोनिया के बीच पुरानी रंजिश थी।बीती रात पुराने विवाद को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गये। जिससे चीनाकुड़ी इलाके में अफरा-तफरी मची रही। खबर पाकर रैफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर आई और स्थिति को नियंत्रित किया।