हाई कोर्ट का निर्देश, बंद हो दामोदर नदी से अवैध बालू निकासी

बांकुड़ा/रानीगंज : अवैध बालू खनन दामोदर नदी से कोई नई बात नहीं है। लेकिन बार-बार आरोप लगने और कार्रवाई की मांग किये जाने बावजूद कोई पहल नही होने पर आखिरकार ग्रामीण हाई कोर्ट पहुंच गए और हाई कोर्ट ने ग्रामीणों के पक्ष में फैसला दिया है। हाई कोर्ट ने निर्देश दिया जाए कि अवैध रूप से बालू तस्करी पूरी तरह से बंद हो। नदी में बालू निकासी के जो भी सामग्री या मशीनरी दिखे, उसे जब्त किया जाए। इस निर्देश के बाद बालू माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। मालूम हो कि दामोदर नदी के दोनों किनारों पर यानी बांकुड़ा और दूसरे किनारे बर्नपुर व आसनसोल के विभिन्न घाटों पर अवैध बालू का खनन जोरो पर जी। तिराट इलाके में भी धड़ल्ले से बालू निकासी का काम चल रहा है। वही बर्नपुर के दामोदर नदी घाट पर भी अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही है। लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद सभी तस्करों में हड़कम्प मच गया है।