विरल प्रजाति की छिपकली की तस्करी में 5 गिरफ्तार

विरल प्रजाति की छिपकली की तस्करी में 5 गिरफ्तार

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने बर्नपुर रोड स्थित एक होटल में छापेमारी कर विरल प्रजाति की छिपकली की तस्करी करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को  
रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें रिमांड में लिया। आसनसोल दक्षिण थाना में शनिवार शाम को इस सफलता को लेकर सवांददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां एसीपी (सेंट्रल) विश्वजीत नष्कर, साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विरल छिपकली की तस्करी के लिए कुछ लोग आये है। जिसके बाद दक्षिण थाना पीपी प्रभारी संजीव दे के नेतृत्व में छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर 24 परगना के मो. सलाउद्दीन, मुस्तकीम मंडल और शफीकुल लश्कर तथा बर्नपुर के सुजीत सिन्हा और महेश घासी हैं। इनके पास के एक विरल छिपकली को बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इसे वन विभाग को सौंप दिया जायेगा।