आसनसोल-दुर्गापुर में धुमधाम से मिनी अंबेडकर की जयंती

आसनसोल-दुर्गापुर में धुमधाम से मिनी अंबेडकर की जयंती

आसनसोल : भारत के संविधान के रचयिता डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती पर शिल्पांचल में जगह-जगह कई आयोजन हुए| आसनसोल स्टेशन रोड 13 नंबर मोड में बाबा साहब की प्रतिमा पर डीआरएम चेतनानंद सिंह, ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने माल्यापर्ण किया। वहीं वार्ड संख्या 101 के चिनाकुड़ी सोदपुर 9/10 नंबर कोलियरी इलाके में आंबेडकर जयंती मनाई गई। जहां उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए| मौके पर डॉ बीआर आंबेडकर एससी/एसटी/ओबीसी अल्पसंख्यक सोशल वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया। मुख्य अतिथि रोहित नोनिया ने कहा कि दलित परिवार में जन्म लेने के कारण बाबा साहेब को बचपन से ही जाति को लेकर भेदभाव का सामना करना पड़ा था, लेकिन सशक्त शिक्षा के बल पर उन्होंने जाति के बंधन को कमजोर कर दिया। बाबा साहेब के अनमोल विचारों से सफल होने और मजबूत बनने की प्रेरणा मिलती है। दुर्गापुर इस्पात नगरी में बाइक रैली निकाली गई। वहीं स्थानीय बच्चों को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। डीएसपी/आईएसपी के निदेशक बिजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भीमराव आंबेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे।