किसानों पर पुलिस द्वारा अत्याचार, राज्य में खाद और बीज की कालाबाजारी, भाजपा का प्रदर्शन

किसानों पर पुलिस द्वारा अत्याचार, राज्य में खाद और बीज की कालाबाजारी, भाजपा का प्रदर्शन

जामुड़िया: भाजपा किसान मोर्चा द्वारा कई मांगों के समर्थन में जामुड़िया प्रखंड कार्यालय बाहर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा गया। जामुड़िया भाजपा चारों मंडल के किसान मोर्चा के कई महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष दयामय नंदी ने बताया कि हुगली के गोघट में किसानों पर पुलिस द्वारा अत्याचार, राज्य में खाद और बीज की कालाबाजारी हो रही है। कुछ दिनों पहले बेमौसम बारिश की वजह से धान की खेती करने वाले किसानों को जो नुकसान हुआ है उनको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से उनका मुआवजा देने की मांग की। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की राशि उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। कोल्ड स्टोर की मांग भी जामुड़िया इलाके में की है। कहा कि वह और उनके पार्टी के कार्यकर्ता बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे। उन्होंने बताया कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तबसे किसी भी प्राकृतिक आपदा में अगर फसल को नुकसान पहुंचता है तो किसान की सहायता की जाती है लेकिन राज्य सरकार की वजह से यहां के किसानों को उसे बीमा योजना का फायदा नहीं मिलता इसके खिलाफ भी आज स्थानीय वीडियो को ज्ञापन सोपा गया। केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के लिए जो परियोजना लागू करती है यहां के किसानों को उनका फायदा नहीं मिल रहा है जिस वजह से यहां के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बाप चटर्जी, तापस राय, किसान मोर्चा अध्यक्ष दयामय नंदी, रमेश घोष बृजमोहन पासवान आदि मौजूद रहे।