डोजरिंग से कोयला चोरों में हड़कंप

डोजरिंग से कोयला चोरों में हड़कंप

 आसनसोल : भारत कोंकिग कोल लिमिटेड के सीभी एरिया के बोडरा प्रोजेक्ट के निकट प्रबंधन ने एक दर्जन अवैध कोयला स्थल की डोजरिंग की। दामागोड़िया कोलियरी प्रबंधन ने बताया कि रात के अंधकार में कोयला चोरों द्वारा अवैध कोयला खनन किया गया था। सूचना मिलने पर दामागोड़िया कोलियरी प्रोजेक्ट अफसर देवाशीष चक्रवर्ती, सहायक मैनेजर परितोष चट्टोराज, सेप्टी अधिकारी प्रवीर पाल, माइनिंग सरदार दिनेश चौहान, सीआईएसएफ के पोस्ट कंमाडर पंकज कुमार तथा चौरंगी पुलिस के एएसआई संपद घोष बाग को लेकर बैठक हुई। आज चापतोड़िया में एक दर्जन कोयला खनन किए स्थान की डोजरिंग की गई। प्रोजेक्ट अफसर देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि दामागोड़िया से संलग्न सभी स्थान पर समय-समय पर डोजरिंग की जाती हैं। बताया जाता हैं कि आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने एक सप्ताह पहले बोडरा कब्रिस्तान के निकट अवैध कोयला खनन को लेकर स्थानिय पुलिस प्रशासन के पास शिकायत की थी। जिसको लेकर दामागोड़िया कोलियरी प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ यह कारवाई की हैं। प्रबंधन ने बताया हैं कि कब्रिस्तान के निकट भी अवैध खनन स्थल की डोजरिंग की जाएगी।