शिल्पांचल में भू-माफियाओं का वर्चस्व कायम, नगर निगम करें कार्रवाई : कांग्रेस

शिल्पांचल में भू-माफियाओं का वर्चस्व कायम, नगर निगम करें कार्रवाई : कांग्रेस

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न तरह की समस्याओं के हल की मांग को लेकर कांग्रेस की तरफ से आसनसोल नगर निगम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। मेयर बिधान उपाध्याय की अनुपस्थिति में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में शामिल मांगों पर जल्द विचार करने की मांग की। कांग्रेस नेता शाह आलम और प्रसेनजीत पुइटंडी ने कहा कि आसनसोल शहर के पार्किंग नंबर 9 में अवैध रूप से पैसे उगाही किए जा रहे है। नियम के अनुसार 3 घंटे बाद पार्किंग का पैसा डबल होता है, लेकिन यहां पर प्रति 1 घंटे बाद ही पैसा डबल कर दिया जाता है। पूर्व में 5 रुपए पार्किंग में लिये जाते थे, अब 10 से 20 भी लिये जा रहे है। वार्ड संख्या 46 में पद्मो तालाब और राम तालाब को अतिक्रमण कर छोटा कर दिया है। वहां फ्लैट और कारखाना का निर्माण कर दिया गया है। लेकिन निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। कल्ला इलाके में पत्थर खदान को भरकर फ्लैट का निर्माण किया जा रहा हैं| इसपर भी निगम कार्रवाई नहीं कर रहा। शहर के बीचों बीच चेलीडांगा में वोल्वो बस स्टैंड बनाया गया है, व्यस्त इलाका होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। शहर के बाहर दो बस स्टैंड हैं, लेकिन दोनों का इस्तेमाल नहीं हो रहा। कांग्रेसियों ने कहा कि आसनसोल नगर निगम और तृणमूल नेताओं के इशारे पर ही सबकुछ हो रहा है। निगम क्षेत्र में जो भी अवैध कार्य हो रहे हैं, तृणमूल नेताओं के समर्थन के बिना संभव नहीं। तृणमूल के विधायक, पार्षद और छुटभैया नेता अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। कोयला तस्करी से जुड़े तृणमूल नेता और कर्मी अब आसनसोल-दुर्गापुर से लेकर धनबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जमीन माफियाओं से जुड़ गए हैं। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा है, इन विषयों पर विचार करते हुए मेयर के साथ बातचीत की जायेगी और फिर जांच के बाद कार्रवाई भी होगी।