लोकसभा चुनाव : 13 को आसनसोल में मतदान

आसनसोल : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। 24 घंटे का कंट्रोल रूम डीएम कार्यालय में शुरू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम एस पोन्नाबलम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आसनसोल लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन लिये जायेंगे। 26 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी, 29 को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। 13 मई को मतदान और उसके करीब 20 दिन बाद 4 जून को मतगणना होगी। आदर्श आचार संहिता आज दोपहर से लागू हो गई। सख्ती से पालन कराया जायेगा। उल्लंघन करने पर निर्देशानुसार कार्रवाई होगी। बिना अनुमति निजी स्थानों पर विज्ञापन लगाने के आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी। जिले के 9 विधानसभाओं में बूथों या मतदान केंद्रों की संख्या 2498 है, प्रति बूथ मतदाताओं की औसत संख्या 923 है। पश्चिम बर्दवान जिले की 9 विधानसभाओं में मतदाताओं की कुल संख्या 23 लाख 3 हजार 425 है। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बलों की 6 कंपनियां पहले ही जिले में आ चुकी हैं। जिले के 9 विधानसभाओं में अब तक 200 बूथ अति संवेदनशील हैं।