सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, मातम

आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार दोपहर 30 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गयी। मृतका आरा डंगाल निवासी सुहेली सरकार कल्याणपुर सेटेलाइट टाउनशिप में अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शिक्षिका थी। बताया जाता है कि मृतका राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी से कही का रही थी, तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और स्कूटी सवार सुहेली को अपनी चपेट में ले लिया। सुहेली ने हेलमेट पहन रखा था, बावजूद उसे गंभीर चोट लगी. घायल सुहेली को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकिस्तक ने उन्हें मृत घोषय कर दिया। घटना की सुचना मिलने के बाद सुहेली के घर मातम पसर गया है।