कोयला खनन को लेकर हो चुका है सिंडिकेट तैयार

आसनसोल : जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया। बप्पा चटर्जी ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिस्नोरेट बनने के बाद भी यहां अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। दिन दहाड़े हत्या हो जाती है, गोलियां चलाई जाती हैं, लेकिन पुलिस असली अपराधी तक नहीं पहुंच पाती। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है और आज कई कद्दावर टीएमसी नेता मंत्री तक जेल में हैं। उन्होंने कहा कि जब राशन भ्रष्टाचार को लेकर कार्यवाही शुरू हुई थी तब छोटे छोटे राशन डीलर को पकड़ा जा रहा था, तब सवाल था की असली गुनहगारों को कब गिरफ्तार किया जाएगा। आज तत्कालीन खाद्य मंत्री जेल में हैं। वैसा ही कुछ पूर्व शिक्षा मंत्री के साथ भी हुआ। बप्पा चटर्जी ने विश्वास के साथ कहा कि मोदी सरकार के राज में कोर्ट की निगरानी में जो जांच चल रही है उसमे किसी भी अपराधी की खैर नहीं चाहे वह छोटी मछली हो बड़ी. बप्पा चटर्जी ने कहा कि शिल्पांचल में एक बार फिर से अवैध कोयला खनन को लेकर सिंडिकेट तैयार हो चुका है. ईसीएल के सीएमडी को पत्र लिखकर शिकायत की गई है. सीबीआई जांच की मांग भी की गई है.