विधायक अग्निमित्रा ने किए मा दुर्गा के दर्शन, शामिल हुई सिंदूर खेला में

बर्नपुर : भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल शिल्पांचल के विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों में गयी, जहां उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन किये। सोमवार को विधायक छोटादीघारी स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में आयोजित दुर्गापूजा मंडप में पहुंची। यहां उन्होंने स्थानीय महिलाओं के साथ समय व्यतीत किया। वहीं मंगलवार को विधायक बर्नपुर टाउन पूजा में पहुंची, जहां उन्होंने भारी संख्या में मौजूद महिलाओं के साथ सिंदूर खेला। इस दौरान उन्होंने सभी को विजया दशमी की बधाई भी दी।