होटल से बरामद हुआ युवक का सव, हत्या या आत्महत्या

होटल से बरामद हुआ युवक का सव, हत्या या आत्महत्या

आसनसोल : आसनसोल कुमरपुर इलाके मे स्थित होटल राज राजेश्वरी मे रोहन (21)  का शव लहुलहान अवस्था मे होटल के रूम नंबर 306 से पुलिस ने बरामद किया है. शव आसनसोल जिला अस्पताल मे भेज दिया गया. युवक नियामतपुर चक्रवर्ती पाड़ा का रहने वाला है. सूत्रों  की माने तो युवक युवती के साथ होटल मे आया था और रूम नंबर 306 मे ठहरा था. जानकारी अनुसार युवती देर रात होटल से चली गई. सुबह रोहन का लहुलहान शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. रूम से एक रिवाल्वर भी पुलिस ने बरामद की है. आसनसोल साऊथ थाना पुलिस होटल के कर्मचारीयों से मामले मे पूछताछ कर रही है. पुलिस उक्त मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जाँच कर रही है. गोली उसके ठीक सर के बिचों बिच मारी गई है. इस मर्डर मिस्ट्री के पीछे रोहन, रूम नंबर 306 मे ठहरी उस युवती का भी हाथ था, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस गहमी से जाँच कर रही है. मीम नेता दानिस अजीज के नेतृत्व मे सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने होटल मलिक पर गंभीर आरोप लगाया की होटल मलिक पैसे कमाने के चक्कर मे बिना पहचान पत्र के होटल मे कम उम्र के युवक और युवतियों को रूम मुहैया करवाते हैं. मृतक के चचेरे भाई उत्तम राम ने आरोप लगाया है की उसके भाई की हत्या हुई है. रोहन के दोस्तों से पता चला की वह नियामतपुर मे स्थित अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आसनसोल राज राजेश्वरी होटल मे है, जिसके बाद उत्तम सुबह होटल पहुँचा और देखा की रोहन के सर के बीचो बिच गोली लगी हुई है और एक पिस्टल उसके बगल मे गिरा हुआ है. पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है.