डामरा में अवैध कोयला खनन करने वालों को खदेड़ा लोगों ने
आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत डामरा इलाके में बीते कई दिनों से अवैध कोयला उत्खनन का आरोप लगता रहा है। लेकिन प्रशासनिक स्तर से कोई उचित कार्रवाई नहीं होने पर अवैध कोयला खनन के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने अवैध खदानों के पास जाकर जोरदार हंगामा किया। इस दौरान कोयला माफियाओं को खदेड़ दिया गया। मालूम हो कि इलाके के पप्पू, संतोश और अन्य के नेतृत्व में डंके की चोट कई महीनों से अवैध कोयला खनन किया जा रहा था। पुलिस की सांठगांठ से भी इस अवैध कारोबार को संचालित करने के आरोप से इनकार नहीं किया जा सकता।लोगों का आरोप है कि इस अंचल में काफी समय से अवैध कोयला खनन कुछ माफियाओं द्वारा किया जा रहा था। खनन का दायरा अब लोगों के घर के पास पहुंच गया है। इससे उनके घरों के जमींदोज होने का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को कुछ महिलायें विरोध करने गई तो उन्हें माफियाओं ने उनके साथ खराब व्यवहार करते हुए उन्हें भगा दिया। इसके बाद लोग एकजुट होकर पहुंचे और अवैध खनन करनेवालों को खदेड़ा।जहां लोगों ने खदान में लगे बांस को आग लगा दी। जिसके बाद भारी हंगामे की खबर पाकर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया।