आसनसोल रविंद्र नगर उन्नयन समिति की हुई खूंटी पूजा
आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल में बीते कई वर्षों से भव्य दुर्गापूजा आयोजनक करने वालों में शामिल आसनसोल रविंद्र नगर उन्नयन समिति इस वर्ष भी भव्य आयोजन कर रही है। समिति द्वारा आने वाली दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए खूंटी पूजा का आयोजन बुधवार को किया गया। खूंटी पूजा कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी में साथ पार्षद मौसमी बोस, दिलीप बराल, आयोजन समिति के सचिव सुमन बोस, दोलन राय, प्रदीप मुखर्जी, बापी गोस्वामी आदि विशेष रूप से उपस्थिति थे। आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी ने कहा कि रविंद्र नगर उन्नयन समिति की दुर्गापूजा आसनसोल शहर की बड़ी दुर्गापूजा आयोजनों में शुमार रहती है। हर समय बड़े ही उत्साह और नियम के अनुसार यहां दुर्गापूजा होती है। इस बार भी यहां भव्य तरीके से और प्रशासनिक व्यवस्था के तौर पर दुर्गापूजा का आयोजन हो, हम लोग भी यही चाहेंगे। खूंटी पूजा के बारे में रविंद्र नगर उन्नयन समिति के सचिव सुमन बोस ने कहा कि इस बार दुर्गापूजा के लिए बजट 18 लाख है और थीम सोनाली आंख की है। पंडाल भी आकर्षक होगा। इस बार समिति के सुरक्षा गार्ड व सदस्यों के साथ पुलिस की व्यवस्था भी इस दुर्गापूजा पंडाल में रहेगी। लाइटिंग की व्यवस्था आकर्षण रहेगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमा यहीं पर तैयार की जाएगी।