एक क्विंटल 95 किलो गांजा ज्बत, 1 महिला समेत 4 धराए
आसनसोल शिल्पांचल में गांजा तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। बीते दिनों ही 10, 12 व 14 वर्ष की सजा इसी तरह के गांजा मामले में आसनसोल कोर्ट ने 5 आरोपियों को सुनाई थी, ऐसी सजा होने के सप्ताह भर भी नहीं बीता कि गांजा तस्कर फिर से सक्रिय हो गये।सोमवार को आसनसोल उत्तर थाना पुलिस की कन्यापुर फांड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने एक महिला समेत चार को दबोचा, उनके पास से एक क्विंटल 95 किलो गांजा ज्बत किये जाने की सूचना है।
बताया जाता है कि नाका चेकिंग के दौरान दो चार पहिया वाहनों को रोका और जांच के दौरान दोनों वाहनों में गांजा बरामद हुआ। पकड़ी गई महिला ने बताया कि वह उड़ीसा से माल लेकर आ रही है। गांजा के छोटे- छोटे 105 पैकेट बरामद किए गए और चार लोगों को आज आसनसोल अदालत में पेश किया गया। इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इसकी जांच में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की आसनसोल उत्तर थाना पुलिस लग चुकी है। इस गांजा तस्करी गिरोह में कौन लोग शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगाने के लिए सघन जांच कर रही है।