पुरुलिया-रानाघाट में हुई डकैती-फायरिंग के बाद आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट हुआ सतर्क

पुरुलिया-रानाघाट में हुई डकैती-फायरिंग के बाद आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट हुआ सतर्क

आसनसोल : प्रदेश के दो जिले, पुरलिया और नदिया के रानाघाट में हुई सोने-चांदी की आभूषण की दुकानों में दुस्साहस डकैती और इसके दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट काफी सतर्क दिख रही है। बुधवार को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने आसनसोल शहर में स्थित कई सोने-चांदी के आभूषण की दुकानों का दौरा किया। आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में पुलिस और कॉम्बैट फोर्स के जवानों ने विभिन्न सोने-चांदी के आभूषण की दुकानों|

की दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया।  सोने-चांदी के आभूषण की दुकानों में किस तरह के सीसीटीवी कैमरा सिस्टम हैं, इसकी जांच की। आसनसोल दक्षिणी थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने कहा कि पुलीस आने वाले दिनों में भी इसी तरह ज्वेलरी की दुकानों पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान पुलिस लगातार कर रही है। उन्होंने बताया कि हम ज्वेलरी दुकानों में साथ बैंक, पेट्रोल पंप इत्यादि जगहों पर भी जाकर उनकी सुरक्षा के क्या इंतजाम है, उसकी जानकारी ले रहे हैं। साथ ही इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वह टीम इन सारी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेगी। आसनसोल में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसे लेकर हमलोगों ने सतर्कता मूलक कार्य शुरू कर दिए हैं। उन्होंने ज्वेलरी दुकान वालों से भी अपील करते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसे मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है।