फायरिंग घटना में 24 घंटे के अंदर जयदेव के 4 गुर्गों को पुलिस ने दबोचा

फायरिंग घटना में 24 घंटे के अंदर जयदेव के 4 गुर्गों को पुलिस ने दबोचा

आसनसोल : राष्ट्रीय राजमार्ग  चंद्रचूड़ मंदिर के निकट व्यवसायी दिनेश गोराई पर जानलेवा हमला हुआ था. अपराधी मोटरसाइकिल पर आए थे और दिनेश गोराई जिस गाड़ी में सवार थे, उसपर कई राउंड गोलियां चलाई थी. दिनेश, गाड़ी में मौजूद साथियों को कोई नुकसान तो नहीं हुआ. आज दिनेश  पत्रकारों से रूबरू हुए. प्रशासन को धन्यवाद दिया कि घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा चार को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि पता चला है कि गिरफ्तार चारों व्यक्ति जयदेव मंडल के अंगरक्षक हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है और वह चाहते हैं कि घटना में मुख्य आरोपी है, उसको भी तत्काल गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि कल की घटना को लेकर प्रगतिशील बावरी समाज के जिलाध्यक्ष समीर बावरी ने कहा की कल दिनेश पर हमला हुआ था, उस गाड़ी में प्रगतिशील बावरी समाज से जुड़े फटिक बावरी भी मौजूद थे. एक सभ्य समाज में इस तरह से दिनदहाड़े लोगों पर गोलियां चल रही हैं, यह ना काबिले बर्दाश्त है. प्रशासन घटना के तह तक जाने और घटना को अंजाम देने में जिनके हाथ है, उनको गिरफ्तार करने की मांग की. समाज के एक व्यक्ति पर इस तरह के कातिलाना हमले को चुपचाप बर्दाश्त नहीं करेगा. फटिक बावरी ने कहा कि चंद्रचूड़ मंदिर मोड़ के निकट एक होटल में वह लोग खाना लेने रुके थे, जब वह वापस आए और गाड़ी में बैठकर चलने लगे तो तीन या चार बाईको में कुछ लोग आए और उन्हें रोकने के लिए कहा, जब उनकी गाड़ी नहीं रुकी तो उन्होंने गाड़ी पर गोलियां चला दी. घटना से वह दहशत में है और चाहते हैं कि दोषियों को पकड़ा जाए. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया, आज उन्हें आसनसोल अदालत में पेश किया गया.