नेशनल हाइवे में बैटरी दुकान में चोरी
आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत बाईपास के पास बुधवार के दिन एक बैटरी की दुकान में बैटरियों की चोरी से हड़कंप मच गया। चोरों ने शटर तोड़कर भारी मात्रा में बैटरियों की चोरी कर ली। इस घटना से इलाके के दुकानदारों में आक्रोश देखा गया। बैटरी दुकान के मालिक मनोज कुमार पासवान ने बताया कि हमें सुबह में किसी ने फोन किया, जब उन्होंने आकर देखा कि उनकी बैटरी की दुकान का शटर टूटा हु़आ है, उसमें से लाखों की बैटरियां चोरी हो गई है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि हाईवे के ऊपर व्यस्ततम रास्ते पर भी चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पहले भी इस इलाके में छोटी-मोटी चोरियां हुई थी, लेकिन इतनी बड़ी चोरी यह पहली बार हुई है। हमलोग इस घटना से काफी आतंकित हैं। अपना धंधा कैसे चलाएंगे, दुकानदारी कैसे चलेगी, इसके लिए चिंता का विषय है। हम लोगों ने पुलिस को खबर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।