पुरानी बातें भुलाने के लिए नई बातें लाते है प्रधानमंत्री : शत्रुघ्न
आसनसोल : आसनसोल लोकसभा केंद्र से तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन किया। जहां मंत्री मलय घटक, विधायक हरेराम सिंह, जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, मेयर बिधान उपाध्याय, प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासु तमाम नेता मौजूद थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जुमले के सरदार हो हैं। नकी कही एक भी बात, एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। नई-नई बातें करते हैं, लेकिन वादा पूरा नहीं होता। पुरानी बातें भुलाने के लिए नई बातें लेकर आते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला। अब सवाल करने लगे हैं कि नए वादे कर रहे हैं, नई गारंटी दे रहे हैं, लेकिन आपके द्वारा दी गई पुरानी गारंटी का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड का जो घोटाला है, वह देश का ही नहीं, विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है। वित्तमंत्री के पति जो बहुत बड़े अर्थशास्त्री हैं, उन्होंने कहा है कि इलेक्टरल बॉन्ड में जो घोटाला हुआ है, उसका आंकड़ा इतना बड़ा है कि यह घोटाला विश्व का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब की बार 400 पार नहीं, 200 तक पहुंचना भी मुश्किल है। एनडीए गठबंधन को मुश्किल से 150 से 175 सीटें मिलेगी। ममता बनर्जी जैसी राजनीतिक शख्सियत पर हमले किए जा रहे हैं, उसका जवाब जनता देगी। 2021 में ममता बनर्जी पर हमला करने का जवाब भाजपा को मिला था। 400 पार का सपना बनकर ही रहेगा। अब प्रधानमंत्री नहीं रहे, वह प्रचार मंत्री बन गए हैं। कितना भी प्रचार कर लें, भाजपा की नैया डूबने वाली है।