सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा में : शत्रुघ्न
आसनसोल : आसनसाल लोकसभा केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रविंद्र भवन में आदिवासी समाज के लोगों को लेकर चुनावी सभा आयाजित हुई। जहां वक्तव्य रखते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री सहित भाजपा पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विपक्षी पार्टियों पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाते हैं, सच्चाई है कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार कहीं है तो वह भाजपा में है। भाजपा की सहयोगी पार्टियों में भी भ्रष्टाचार और परिवारवाद भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ विशेषज्ञों के अनुसार पूरे विश्व में इससे बड़ा घोटाला इलेक्टोरल बॉन्ड की तरह नहीं हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री खामोश हैं। वह सिर्फ प्रचार में लगे हुए हैं। अगर वह असलियत में काम करते तो लोगों को बरगलाने के लिए प्रचार करने की जरूरत नहीं होती। अन्य वक्ताओं ने कहा कि 34 सालों तक वामपंथियों का राज था, आदिवासी इलाकों में विजयी होते थे, लेकिन आदिवासी समाज के विकास के लिए काम नहीं किया। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार आयी तो आदिवासी समाज के कल्याण के लिए विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई है। वर्तमान केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी नीतियां आदिवासी समाज विरोधी हैं। मौके पर मंत्री मलय घटक समेत अन्य नेता व कर्यकर्ता मौजूद थे।