दलालों के एक गुट पर यौनकर्मी को पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप

दलालों के एक गुट पर यौनकर्मी को पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप

आसनसोल : नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत दिशा यौनपल्ली में दलालों का आतंक अपने चरम पर पहुंच गया है। अभी तक बाहर से आने वाले या फिर रसूखदार ग्राहकों को ही दलाल निशाना बनाते थे। उन ग्राहकों से दलाल जबरन हजारों रुपए की मांग करते थे या लूट लेते थे। रुपए नहीं देने पर ग्राहकों को बंधक बनाकर पीटा जाता था। कुछेक ग्राहकों ने दलालों के अत्याचार के खिलाफ आवाज भी उठायी। जिसके बाद पुलिस ने लगातार दो कार्रवाई की, जिसमें एक में पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने दो को पकडा था। बावजूद दिशा यौनपल्ली में दलालों का आतंक बरकरार है। वहीं एक यौनकर्मी ने नियामतपुर फाड़ी में पहुंचकर कुछ दलालों द्वारा उसकी पिटाई करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता ने शिकायत करते हुए कहा कि एक दलाल उसे जबरन अपने साथ रहने और उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। पीड़िता ने दलाल के प्रस्ताव का विरोध किया तो दलालों के एक दल ने तीन नंबर गेट पर उसे पीटा और धमकी दी कि वो दिशा में आयी तो उसे जान से मार देंगे। पीड़िता ने नियामतपुर फाड़ी में दलालों द्वारा उसके साथ की गयी मारपीट और अत्याचार की शिकायत की। उसने अपनी जान बचाने के लिए भी पुलिस से अपील की है। इधर पुलिस ने शिकायत के बाद छापेमारी शुरू कर दी है।