भाजपाइयों पर हमला करनेवालों को पुलिस करें गिरफ्तार,वरना होगा जोरदार आंदोलन
रानीगंज : भाजपा द्वारा बुलाये गए बंगाल बंद के दौरान भाजपाइयों पर हुए हमले का आरोप तृणमूल के गुंडों पर लगाते हुए भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल और भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी के नेतृत्व में रानीगंज में जुलूस निकाला गया। डॉल्फिन मैदान से शुरू हुआ जुलूस रानीगंज थाने पहुंचकर प्रदर्शन में बदल गया। जहाँ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर रानीगंज थाने का घेराव किया गया। जहां अग्निमित्रा और बाप्पा ने तृणमूल सुप्रीमों पर जमकर प्रहार किया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य के एक मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी चिकित्सक का रेप कर हत्या कर दी जाती है, विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस से लाठीचार्ज कराया जाता है। जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो, उसी राज्य में महिलाओं पर इतना अत्याचार। आखिर तृणमूल किसे बचाने में लगी है। इसके विरोध में आंदोलनरत लोगों पर पुलिसकर्मियों के अत्याचार के खिलाफ भाजपा ने बंद बुलाया। लेकिन तृणमूल ने भाजपा के बंद को बेअसर करने के लिए पुलिस और अपने गुंडों का साथ लिया। पूरे राज्य के साथ रानीगंज में भी तृणमूल के गुंडों ने वही किया। भाजपा के कई कर्मियों को घायल कर दिया गया। कई अस्पताल में इलाजरत है। इन सभी भाजपा कर्मियों पर हमला करने वाले तृणमूल के गुंडों को पुलिस गिरफ्तार करें। जोरदार प्रदर्शन के भाजपा ने रानीगंज थानेदार को ज्ञापन सौंपा।